businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एफआईआई ने खरीदे 465 करो़ड रूपये के शेयर

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 FIIs pump in Rs 465 cr in equitiesमुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 464.50 करो़ड रूपये (7.713 करो़ड डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंक़डों में यह जानकारी दी गई। एफआईआई ने शुक्रवार को 579.60 करो़ड रूपये (9.606 करो़ड डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की थी।

सेबी के आंक़डों के मुताबिक, सोमवार को एफआईआई ने 2,863.50 करो़ड रूपये के शेयरों की कुल लिवाली और 2,399.00 करो़ड रूपये के शेयरों की कुल बिकवाली की। एफआईआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों तथा प्राथमिक बाजारों में 1091.90 करो़ड रूपये (18.13 करो़ड डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की।

 एफआईआई ने 2,147.10 करो़ड रूपये के डेट खरीदे और 1,055.20 करो़ड रूपये के डेट बेचे। एफआईआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजार में 1,556.40 करो़ड रूपये (25.843 करो़ड डॉलर) की शुद्ध लिवाली की, जिसमें 5,010.60 करो़ड रूपये की कुल लिवाली और 3,454.20 करो़ड रूपये की कुल बिकवाली शामिल है। ताजा आंक़डे प्रति डॉलर 60.225 रूपये की विनिमय दर पर आधारित हैं। एफआईआई ने शुक्रवार को 442 करो़ड रूपये (7.326 करो़ड डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की थी। साथ ही उन्होंने शेयर और डेट बाजार में कुल 1,021.60 करो़ड रूपये (16.932 करो़ड डॉलर) की शुद्ध लिवाली की थी।