बेंगलुरू, चेन्नई के लिए इतिहाद की रोजाना दो उ़डानें
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2014 | 

मुंबई। इतिहाद एयरवेज ने बुधवार को कहा कि गर्मियों में मांग में तेजी के मद्देनजर बेंगलुरू, चेन्नई और कोझिकोड के लिए रोजाना दो उ़डानों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इतिहाद एयरवेज के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी जेम्स हॉगन ने कहा, "भारत का यात्रा बाजार दुनिया के सबसे बडे़ और तेजी से विकसित होने वालों में से एक है और इसलिए हमारी विकास योजनाओं में इसकी भूमिका बेहद अहम है।" उन्होंने कहा, "हम भारत में अपने परिचालन का विस्तार करना और जेट एयरवेज के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, ताकि लोगों को भारत से बाहर जाने और बाहर से यहां आने के लिए यात्रा के अधिक विकल्प मिल सकें।" पिछले साल भारत में इस एयरलाइंस से 885,000 से ज्यादा लोगों ने यात्रा की, जो पहले की तुलना में 20 फीसदी अधिक है। एक अक्टूबर से कंपनी हैदराबाद से भी रोजाना दो उ़डानों का संचालन करने जा रही है। पिछले साल अबु धाबी की इतिहाद एयरलाइंस भारतीय घरेलू एयरलाइंस में निवेश करने वाली पहली विदेशी यात्री वाहक एयरलाइंस बनी। इसने जेट एयरवेज में 2,069 करो़ड रूपये में 24 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी।