businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 165 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Equity markets Sensex up 165 pointsमुबंई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 165.06 अंकों की तेजी के साथ 29,044.44 पर और निफ्टी 53.65 अंकों की तेजी के साथ 8,834 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.75 अंकों की मजबूती के साथ 28,955.13 पर खुला और 165.06 अंकों या 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 29,044.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,072.51 के ऊपरी और 28,843.94 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.18 फीसदी), भेल (2.98 फीसदी), सन फार्मा (2.69 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (2.30 फीसदी) और रिलायंस (2.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.58 फीसदी), हिंडाल्को (1.38 फीसदी), गेल (1.13 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.06 फीसदी) और सेसा स्टरलाइट (0.57 फीसदी) प्रमुख रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.40 अंकों की बढ़त के साथ 8,801.75 पर खुला और 53.65 अंकों या 0.61 फीसदी बढ़त के साथ 8,834.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,841.65 के ऊपरी और 8,762.10 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही।

मिडकैप 34.40 अंकों की तेजी के साथ 11,127.42 पर और स्मॉलकैप 95.70 अंकों की तेजी के साथ 11,942.03 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में 10 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.60 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.46 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.43 फीसदी), बिजली (0.99 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.96 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के दो सेक्टर वाहन (0.64 फीसदी) और रियल्टी (0.22 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1,702 शेयरों में तेजी और 1,134 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।