businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 416 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Equity markets, Sensex up 416 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 416.44 अंकों की तेजी के साथ 27,126.57 पर और निफ्टी 129.50 अंकों की तेजी के साथ 8,159.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 343.73 अंकों की तेजी के साथ 27,053.86 पर खुला और 416.44 अंकों या 1.56 फीसदी तेजी के साथ 27,126.57 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,180.92 के ऊपरी और 26,900.57 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भेल (4.91 फीसदी), हिंडाल्को (4.31 फीसदी), गेल (4.19 फीसदी), मारुति (3.91 फीसदी) और एनटीपीसी (3.83 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले तीन शेयरों में रहे महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.46 फीसदी), डा. रेड्डीज लैब (0.31 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.05 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 109.10 अंकों की तेजी के साथ 8,138.90 पर खुला और 129.50 अंकों या 1.61 फीसदी तेजी के साथ 8,159.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,174.30 के ऊपरी और 8,084.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 258.22 अंकों की तेजी के साथ 9,964.67 पर और स्मॉलकैप 344.64 अंकों की तेजी के साथ 10,860.76 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (5.26 फीसदी), बिजली (3.26 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (2.78 फीसदी), बैंकिंग (2.49 फीसदी) और रियल्टी (2.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2,172 शेयरों में तेजी और 683 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 96 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।