businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 59.94 रूपये प्रति डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Dollar rupee futures declines 13 paise at 59.94मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को रूपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 59.94 रूपये और यूरो के मुकाबले 81.39 रूपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस यानी शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 59.79 रूपये और 81.32 रूपये निर्धारित किया गया था।

रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी नियमित विज्ञçप्त में यह जानकारी दी। बैंक ने रूपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 102.78 रूपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 102.66 रूपये था। बैंक ने रूपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 58.71 रूपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 58.60 रूपये था।

डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रूपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।