दिवाली बलि प्रतिपदा पर शेयर बाजार बंद
Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2014 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार शुक्रवार को दिवाली बलि प्रतिपदा पर बंद हैं। इससे पहले कारोबारी दिवस गुरूवार को भी शेयर बाजार दिवाली के लिए बंद थे। दिवाली के दिन हालांकि एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में बाजार में तेजी रही। दिवाली के अवसर पर देश के प्रमुख शेयर बाजारों का एक विशेष कारोबारी सत्र मुहूर्त कारोबार शाम को संचालित किया गया।
मुहूर्त कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरूवार को 63.82 अंकों की तेजी के साथ 26,851.05 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.65 अंकों की तेजी के साथ 8,014.55 पर बंद हुआ। दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार शाम 6.30 बजे शुरू हुए और शाम 7.30 बजे बंद हुए। शेयर बाजार सोमवार को विधिवत तौर पर खुलेंगे।