म्यांमार में खुलेगा पहला शेयर बाजार
Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | 

यंगून। म्यांमार अपना पहला शेयर बाजार स्थापित करने जा रहा है। यह बात अधिकारियों ने यहां बुधवार को कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को नेपेडा में एक समझौते पर हुए हस्ताक्षर के तहत यंगून स्टॉक एक्सचेंज जॉइंट वेंचर कंपनी लिमिटेड स्थापित की जाएगी, जिसमें म्यांमार इकॉनॉमिक बैंक की 51 फीसदी, जापान की दाइवा इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च लिमिटेड की 30.25 फीसदी और जापान एक्सचेंज ग्रूप की 18.75 फीसदी हिस्सेदारी होगी। वित्त मंत्री यू विन शीन ने कहा कि यंगून स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियां दीर्घकालीन निवेश के लिए पूंजी जुटा पाएंगी और आम लोगों को भी उन कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री करने का अवसर मिल जाएगा। यंगून स्टॉक एक्सचेंज के 2015 में चालू हो जाने की उम्मीद है।