भारत में छंटनियां करेगी कोका कोला
Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2015 | 

नई दिल्ली। पेय कंपनी कोका कोला वैश्विक स्तर पर अपने परिचालन को चुस्त दुरूस्त करने की कवायद में भारत में भी छंटनियां करेगी। कोका कोला इंडिया के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "कोका कोला की हाल ही की घोषणा के अनुरूप अब हम अपनी परिचालन मॉडल को नए सिरे से तय कर रहे हैं ताकि अपने ढांचे को सरल व चुस्त दुरूस्त कर सकें और अपने वैश्विक कारोबार की वृद्धि बढा सकें।" उन्होंने कहा,"जैसा कि हम पहले भी स्वीकार कर चुके हैं कि इसका असर भारत सहित हमारे वैश्विक परिचालन पर पडेगा।" हालांकि यह असर कितना होगा अभी पता नहीं है। कोका कोला इंडिया में लगभग 250 कर्मचारी हैं। कंपनी के बॉटलिंग सहयोगियों के यहां 15000 लोग काम करते हैं लेकिन वे इस प्रक्रिया के दायरे में नहीं आएंगे।