कोयला ब्लॉक घोटाला : बि़डला के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल
Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2014 | 

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां एक अदालत में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में उद्योगपति कुमार मंगलम बि़डला और अन्य के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। सीबीआई ने गुरूवार को विशेष न्यायाधीश भरत पराशर की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसकी सुनवाई एक सितंबर को होगी।
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में आपराधिक षडयंत्र के आरोप में कुमार मंगलम बि़डला के खिलाफ एजेंसी ने अक्टूबर 2013 में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने आदित्य बि़डला समूह और उसकी समूह कंपनी हिंडाल्को के प्रतिनिधि के रूप में बि़डला पर मामला दर्ज किया था।