जर्मनी की कंपनी का अधिग्रहण करेगी ब्लैकबेरी
Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2014 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कनाडा की दिग्गज कंपनी ब्लैकबेरी जर्मनी की सुरक्षा समाधान कंपनी सेक्यूस्मार्ट जीएमबीएच का अधिग्रहण करेगी ताकि उपक्रमों को दी जाने वाली ब्लैकबेरी सेवाओं को बेहतर किया जा सके। सेक्यूस्मार्ट जर्मनी और विश्व भर में सरकारी संस्थानों, उपक्रमों और दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को उच्च सुरक्षा वाली वॉयस और डाटा एन्क्रिप्शन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। यहां जारी एक बयान में कहा गया "ब्लैकबेरी लिमिटेड ने सेक्यूस्मार्ट जीएमबीएच के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है।"