ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन, कीमत 21,490 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफोन लीप से परदा उठा लिया। यह फोन मंगलवार 12 मई से सभी ब्लैकबेरी एक्सक्लूजिव स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 21,490 रूपए है। ब्लैकबेरी लीप में 5 इंची एचडी (720 गुना 1280 पिक्सल) टच डिस्प्ले है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्त्ज स्न्ज्ञैपड्रैगन एस 4 ड्यूल कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इस फोन में 16 जीबी फ्लैश स्टोरेज और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जो 128 जीबी तक के कार्ड को सपोर्ट करता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी ऑटोफोकस कैमरा और फ्लैश है। साथ ही 2 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है। ब्लैकबेरी लीप में 2800 एमएएच बैटरी है।