businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हवाई सफर करने वालों के लिए बडी राहत की खबर

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Big relief for air passenger, can take 15 kg of checked in bags without any extra chargeनई दिल्ली। हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए बडी राहत की खबर है। अब कोई भी यात्री अपने साथ 15 किलो तक सामान मुफ्त में ले जा सकेगा। यह आदेश सिविल एविएशन के डीजी की ओर से जारी किया गया है। गुरूवार को सभी एयरलाइंस के सीईओ से मुलाकात के बाद सिविल एविएशन के डीजी ने यह फैसला लिया है।

मुलाकात के बाद डीजी ने सभी एयरलाइंस को आदेश जारी किया कि वे यात्रियों को 15 किलो तक सामान मुफ्त में ले जाने की सुविधा दें। बता दें कि यह लिमिट 25 किलो से घटकर पहले 20 किलो हुई अब इसे 15 किलो कर दिया गया है। दरअसल, कई एयरलाइंस यह मांग कर रही थीं कि यात्री किसी भी तरह का सामान लेकर अगर यात्रा करते हैं तो उन्हें इसकी एवज में कीमत चुकानी प़डे।

हालांकि डीजीसीए ने उनका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। मीटिंग में इंडिगो, जेट एयरवेज, एयर कोस्टा, स्पाइसजेट और विस्तारा के सीईओ शामिल हुए।