बजाज आटो की बिक्री आठ प्रतिशत बढी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2014 | 

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी बजाज आटो की अगस्त में वाहनों की कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढकर 336840 इकाई पर पहुंच गई है जबकि पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 312188 वाहन रही थी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसने 284302 मोटरसाइकिल बेचे हैं, जो अगस्त 2013 के 278583 मोटरसाइकिलों के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक है। इस दौरान उसके डिस्कवर मोटरसाइकिल की बिक्री 16 प्रतिशत बढकर 93 हजार इकाई पर पहुंच गई है। आलोच्य अवधि में कंपनी ने 52538 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री की जो अगस्त 2013 के 33605 के मुकाबले 56 प्रतिशत अधिक है। इस श्रेणी में इस महीने उसकी बिक्री अन्य माह की तुलना में सर्वाधिक रही है। इस दौरान कंपनी के निर्यात में 21 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है और यह 144160 वाहन से बढकर 175127 वाहन पर पहुंच गई है। कंपनी को सितंबर में वाहनों की कुल बिक्री चार लाख इकाई पर पहुंचने की उम्मीद है।