बजाज ऑटो का मुनाफा गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2015 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वर्ग की अग्रणी कंपनियों में एक बजाज आटो लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पहले की इसी अवधि के 904.55 करोड रूपए की तुलना में 4.78 प्रतिशत गिरकर 861.24 करोड रूपए रह गया। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हालांकि इस दौरान शुद्ध बिक्री 5294.55 करोड रूपए से बढकर 5520 करोड रूपए हो गई। वाहन बिक्री तिमाही में नौ लाख 93 हजार 690 की तुलना में गिरकर नौ लाख 84 हजार 520 इकाई रह गई। मोटरसाईकिल की बिक्री इस दौरान आठ लाख 45 हजार और तिपहिया की एक लाख 39 हजार इकाई रही। कंपनी ने इस दौरान चार लाख 90 हजार वाहन का निर्यात कर 2680 करोड रूपए की आय अर्जित की।