भेल को मिला एनटीपीसी से 3,000 करोड रूपए का ठेका
Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2014 | 

नई दिल्ली। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को ओडिशा की एक परियोजना में स्टीम जनरेटर आपूर्ति के लिए 3,000 करोड रूपए का ठेका मिला है। कंपनी ने आज जारी एक विज्ञçप्त में बताया कि उसे एनटीपीसी से 800-800 मेगावाट के उच्च मानदंडो वाले दो भाप जनरेटर की आपूर्ति करने का ठेका मिला है। एनटीपीसी ओडिशा के दरलीपाली में एक परियोजना लगा रही है। कंपनी ने बताया है कि 3,000 करोड रूपए का यह ठेका उसे कडी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मिला है।