फरवरी में वाहन क्षेत्र में नियुक्तियां बढी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2015 | 

नई दिल्ली। फरवरी में वाहन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में औसतन छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और आगे चलकर इस क्षेत्र की कंपनियों को प्रतिभा की जबरदस्त कमी का सामना करना पड सकता है। टाइम्सजॉब्स द्वारा फरवरी, 2014 और फरवरी, 2015 के बीच की अवधि के विश्लेषण से पता चलता है कि वाहन क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसरों में औसतन छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, वाहन क्षेत्र में इंजीनियरिंग, गुणवत्ता आश्वासन, प्रौद्योगिकी, लाजिस्टिक्स, परिचालन एवं उत्पाद विकास के क्षेत्रों में प्रतिभाशाली लोगों की मांग बढ रही है। टाइम्सजॉब्स डाट काम के सीओओ विवेक मधुकर ने कहा, बाजार हिस्सेदारी के लिए मारा-मारी बढने के साथ आरएंडडी, गुणवत्ता आश्वासन पेशेवरों एवं डिजाइन इंजीनियरों के लिए मांग 2015 में बढेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि पंजाब, इंदौर और बेंगलूरू 2015 में नियुक्तियों के लिहाज से तेजी वाले शहर होंगे।