एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत में टैबलेट की सर्वाधिक मांग
Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2014 | 

बेंगलुरू। वैश्विक चिप निर्माता कंपनी इंटेल कारपोरेशन के मुताबिक एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत तथा तीन अन्य देशों में टैबलेट की सर्वाधिक मांग रहेगी।
इंटेल के सॉफ्टवेयर एवं सेवा समूह के लिए निदेशक नरेंद्र भंडारी ने यहां गुरूवार को संवाददाताओं से कहा, ""एशिया प्रशांत और जापान (एपीजे) क्षेत्र में टैबलेट बाजार के विकास में चार एशियाई देशों में भारत को सर्वाधिक (16 फीसदी) लाभ होगा।""
इंटेल के मुताबिक एपीजे क्षेत्र में कुल टैबलेट मांग 2014 में 32 फीसदी रहेगी, जो 2013 में 47 फीसदी थी और भारत, इंडोनेशिया, जापान और आस्ट्रेलिया का इस मांग में 59 फीसदी योगदान रहेगा।