मोबाइल कॉल दरें बढाएगी एयरटेल!
Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को संकेत दिया कि वह मोबाइल काल पर दी जा रही छूट की पेशकश समाप्त कर सकती है ताकि वायस सेवाओं से आय बढाई जा सके। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने यह संकेत दिया।
उन्होंने कहा-मुख्य शुल्क दर तथा वसूली वाली दरों में महत्वपूर्ण अंतर को देखते हुए शुल्क बढाने की गुंजाइश बनी रहती है। विट्टल ने कहा कि दीर्घकालिक आधार पर वायस शुल्क दरों को बढाने की गुंजाइश है। हालांकि उन्होंने इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि 30 जून 2014 को समाप्त पहली तिमाही में एयरटेल का एकीकत शुद्ध लाभ 60.9 प्रतिशत बढकर 1108 करोड रूपए हो गया। भारत में कंपनी की मोबाइल आय में वायस काल कारोबार का लगभग 72 प्रतिशत हिस्सा है।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 13.3 प्रतिशत बढकर 22,962 करोड रूपए हो गई। इसके साथ ही कंपनी ने अफ्रीका में अपने दूरसंचार टावरों को बेचने का भी संकेत दिया है लेकिन वह इस बारे में उचित सौदे के इंतजार में है।