"ए" श्रेणी में कैलाश ऑटो फाइनेंस में सर्वाधिक तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2014 | 

मुंबई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के "ए" श्रेणी के शेयरों में कैलाश ऑटो फाइनेंस लिमिटेड में पिछले सप्ताह सर्वाधिक तेजी रही, जबकि जुबिलैंट लाइफसाइंसेज में सर्वाधिक गिरावट रही। बीएसई के "ए" श्रेणी में पिछले सप्ताह सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे कैलाश ऑटो फाइनेंस (42.39 फीसदी), एनसीसी (33.48 फीसदी), एसआरएफ (26.09 फीसदी), जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (17.20 फीसदी) और यूनिटेक (15.54 फीसदी)। इसी श्रेणी में पिछले सप्ताह सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जुबिलैंट लाइफ साइंसेज (9.07 फीसदी), डेन नेटवक्र्स (8.62 फीसदी), रेमंड लिमिटेड (8.48 फीसदी), जस्ट डायल (7.78 फीसदी) और बायोकॉन (6.75 फीसदी)।