वित्तीय घाटा लक्ष्य के 89.6 फीसदी स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2014 | 

नई दिल्ली। देश का वित्तीय घाटा अक्टूबर के आखिर तक अपने बजटीय अनुमान के 89.6 फीसदी तक पहुंच चुका है। देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय घाटा 4.75 लाख करो़ड रूपये को पार कर चुका है।
एक साल पहले समान अवधि तक वित्तीय घाटा 84.4 फीसदी स्तर पर था। आलोच्य अवधि में सरकार ने पूरे कारोबारी साल के लिए निर्धारित राशि में से 53.6 फीसदी या 9.62 लाख करो़ड रूपये से अधिक खर्च कर दिया है। इसी दौरान कर से होने वाली आय पूरे कारोबारी साल के अनुमान का 37.7 फीसदी या 3.68 लाख करो़ड रूपये रही है।
साथ ही गैर कर मदों से होने वाली आय कुल सालाना अनुमान का 52.3 फीसदी या 1.11 लाख करोड रूपए रही है। सरकार की कुल आय कारोबारी साल के लिए कुल अनुमान का 40.4 फीसदी या 4.8 लाख करोड रूपए रही है। इसी अवधि में राजस्व घाटा 3.7 लाख करो़ड रूपये रहा है, जो पूरे कारोबारी साल के लिए निर्धारित अनुमान का 98.5 फीसदी है।