बजट का असर: मार्केट में खुशी, निफ्टी 7700 के पार
Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2014 | 

मुंबई। मोदी सरकार का पहला बजट आते ही शेयर मार्केट में खुशी की लहर दौड गई है। वित्त मंत्री अरूण जेटली का बजट भाषण खत्म होते ही बाजार ने तेजी से छलांग लगाई है। निफ्टी जहां 7700 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं, सेंसेक्स ने भी करीब 450 अंक की छलांग लगाई है।
दोपहर 1.53 बजे, सेंसेक्स 446 अंक चढकर 25891 और निफ्टी 137 अंक चढ़कर 7722 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 2.25 फीसदी चढे हैं। रियल्टी शेयर 6 फीसदी उछले हैं। पावर और मेटल शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। कैपिटल गुड्स, बैंक, ऑटो, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर शेयर 2.7-1 फीसदी चढे हैं।
एफएमसीजी शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हैं। आईटी और तकनीकी शेयरों में हल्की बढत है। हालांकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.75 फीसदी की गिरावट दिख रही है। निफ्टी शेयरों में डीएलएफ करीब 11 फीसदी और आईडीएफसी 9 फीसदी उछले हैं।
हिंडाल्को, जिंदल स्टील, टाटा पावर, मारूति सुजुकी, एलएंडटी, टाटा स्टील, बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, बीएचईएल, गेल 6-3 फीसदी चढे हैं। दिग्गजों में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स में 1.6-0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है।