businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुद्रा योजना के लाभार्थियों में 70 फीसदी महिलाएं : शाह

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 70 percent borrowers under mudra yojana women shah 225086रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों में 70 फीसदी महिलाएं हैं और नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठानेवाली महिलाओं की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सरकार ने देश भर में गरीब परिवारों के लिए 4.5 करोड़ टॉयलेट बनवाए हैं, ताकि महिलाओं को खुले में शौच के लिए ना जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र में मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है और स्तनपान करानेवाली माताओं के लिए उनके पहले बच्चे के लिए 6,000 रुपये मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुद्रा योजना के तहत कम ब्याज दर पर किसी गारंटर के 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं। इसमें से 70 फीसदी कर्ज महिलाओं को दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा दिया है तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। (आईएएनएस)

[@ फेसबुक पर हुआ इश्क भारी पडा युवती को ]


[@ आज भी रहस्य, इस कुएं में कहां से आती है नीली रोशनी]


[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]