businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

2030 तक उपलब्ध होगा 6जी नेटवर्क : नोकिया सीईओ

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 6g network will be available by 2030 nokia ceo 516165जिनेवा । हालांकि 5जी नेटवर्क दुनिया भर में उपलब्ध होना बाकी है, वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड नोकिया के सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने दावा किया है कि 6जी मोबाइल नेटवर्क 2030 तक व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होंगे। गिजमो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार दावोस में वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए लुंडमार्क ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि स्मार्टफोन सबसे 'कॉमन इंटरफेस' होंगे।

लुंडमार्क ने कहा कि तब तक, निश्चित रूप से स्मार्टफोन जैसा कि हम आज जानते हैं, अब सबसे आम इंटरफेस नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि 2030 तक हर चीज का डिजिटल ट्विन होगा, जिसके लिए विशाल कम्प्यूटेशनल संसाधनों की आवश्यकता होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों ने पहले ही 6जी में काफी निवेश करना शुरू कर दिया है।

दुनिया की कुछ सबसे बड़ी टेक दिग्गज, जैसे कि क्वालकॉम, ऐप्पल, गूगल और एलजी, इस अगली पीढ़ी की तकनीक में भाग लेने और यहां तक कि सहयोग करने के लिए सामने आ रही हैं।

--आईएएनएस


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]