businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल स्टार्टअप एक्सेलेरेटर इंडिया के 5वें बैच की घोषणा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 5th batch of google startups accelerator india now open 472562नई दिल्ली। गूगल ने शुक्रवार को भारत में अपने स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के पांचवें कोहॉर्ट के लिए आवेदन आमंत्रित करने की घोषणा की, जो 10 स्टार्टअप का पोषण करेगा। गूगल फॉर स्टार्टअप्स एक्सेलेरेटर (जीएफएसए) इंडिया, भारत और दुनिया के निर्माण के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करने के लिए स्टार्टअप्स के लिए तीन महीने का मुफ्त मेंटरशिप और सपोर्ट प्रोग्राम है।

पिछले कुछ वर्षों के दौरान जीएफएसए इंडिया ने 80 से अधिक स्टार्टअप के साथ सफलतापूर्वक काम किया है।

जीएफएसए इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर पॉल रवींद्रनाथ ने कहा, "एक्सेलेरेटर क्लास तीन महीने के सपोर्ट के साथ पूरी तरह से वर्चुअल (ऑनलाइन) हो जाएगी और अप्रैल/मई 2021 में वर्चुअल मेंटरशिप बूटकैंप के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी।"

इसके लिए स्टार्टअप 20 मार्च 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि एडटेक, हेल्थटेक, फिनटेक, रिटेल और लॉजिस्टिक्स, मीडिया, प्रोडक्टिविटी और एग्रीटेक के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

गूगल ने पिछले साल सितंबर में अपने जीएफएसए कार्यक्रम के चौथे बैच को 20 स्टार्टअप के साथ लॉन्च किया था। चौथे एक्सेलेरेटर प्रोग्राम से ही बैच का आकार 10 से 20 स्टार्टअप तक बढ़ा दिया गया था। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]