businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूरसंचार कौशल प्रशिक्षण में 50 हजार पंजीकरण

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 50 thousand registered in the telecommunications skills training 71281नई दिल्ली । दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद ने ईएसडीएम योजना के तहत 50,000 पंजीकरण कर एक नया मानक स्थापित किया है। दूरसंचार कौशल परिषद वर्तमान में कई संचार से जुड़े हुए कोर्स चला रहा है। इसमें भारतीय एयरटेल, वीडियोकान, वोडाफोन के लिए टीएसएससी के सहयोग से चलाई जा रही कोर्स भी शामिल हैं।

दूरसंचार कौशल परिषद को आईटी और संचार मंत्रालय के तहत इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (डीईआईटीवाई) विभाग द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। अनुमान है कि करीब 76 लाख युवा अगले पांच सालों में व्यवसाय के कई वर्ग में प्रशिक्षण पाएंगे।

युवा उम्मीदवारों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करने में परिषद की सराहना करते हुए भारती एयरटेल के उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता ने कहा कि कौशल की मांग बड़े स्तर पर बढ़ी है। लोगों की मांग को पूरा करने के लिए परिषद ने बहुत कम समय में इस लक्ष्य को पूरा किया है। यह लिए ऐतिहासिक है।

इस पर खुशी जाहिर करते हुए परिषद के कार्यकारी सेवानिवृत्त ले. जनरल एसपी कोचर ने कहा कि यह गर्व की बात है। परिषद के लिए इस ऐतिहासिक लक्ष्य को पाना खास बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ईएसडीएम योजना को बढ़ावा दिया है, जिससे कौशल विकास की भारी मांग है। आने वाले दिनों में ज्यादा संख्या में लोग इस योजना के तहत पंजीकृत होंगे।(आईएएनएस)