नवरात्रि के पहले दिन 50 हजार होंडा दोपहिया वाहन बिके
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2017 | 

नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी और ओनम 2017 के दौरान होंडा टूव्हीलर्स की जबरदस्त बिक्री के बाद, नवरात्रि के पहले दिन होंडा ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पहली बार होंडा की बिक्री 50,000 के आंकड़े को पार कर गई।
होण्डा टूव्हीलर्स की बिक्री नवरात्रि के पहले दिन दोगुना से भी अधिक हो गया! कम्पनी ने एक ही दिन में 52,000 वाहन बेचे जबकि पिछले साल यानी 2016 में 23,702 युनिट्स बेची गई थीं। इस दृष्टि से कम्पनी ने 122 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेजीडेन्ट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘नई असेम्बली लाईन (कर्नाटक प्लांट में) की शुरुआत के चलते त्योहारों से ठीक पहले होंडा का उत्पादन 50,000 वाहन प्रति माह बढ़ गया है। इससे हमारे डीलर त्योहारों की मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही होण्डा की विस्तार रणनीति, 360 डिग्री मार्केटिंग अभियानों तथा नए मॉडलों के लॉन्च तथा त्योहारों के मौके पर पेश किए गए विशेष ऑफर्स के चलते 2017 के त्योहारों में बिक्री के आंकड़े रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज करेंगे।’’
होण्डा ने त्योहारों के इस सीजन उपभोक्ताओं के लिए रु 7,500 तक की बड़ी बचत का ऐलान किया।
(आईएएनएस)
[@ गजब! शादी के दिन दूल्हे के मन में उठते है ये सवाल]
[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....]
[@ कपूर के यह उपाय आपको बना देंगे मालामाल]