businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

4जी टैबलेट की 2017 में बाजार में 50 फीसदी हिस्सेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 4g tablet market share in 50 percent 225740नई दिल्ली। साल के अंत तक 4जी टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी तक होगी। मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीएमआर की ‘भारत की तिमाही टैबलेट पीसी बाजार समीक्षा-1 क्यू 2017’ रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रायड-आधारित टैबलेट ने ज्यादातार बाजार के ज्यादादर हिस्सों में अपनी पैठ जमा ली है, जबकि भारत में विंडोज-आधारित टैबलेट की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

टैबलेट के क्षेत्र में 34 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ डेटाविंट पहले नंबर पर है। उसके बाद 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ आईबॉल दूसरे नंबर पर है था सैमसंग 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर है।

सीएमआर की प्रमुख विश्लेषक (टैबलट, सीएमआर) मेनका कुमारी ने कहा, ‘‘स्मार्टफोन बाजार 4जी की दिशा में जा रही है और टैबलेट बाजार में भी यही प्रचलन है। सिम-आधारित डिवाइसों की मांग बढ़ती जा रही है, जबकि छात्र समुदाय से वाईफाई आधारित डिवाइस की मांग अधिक है। ’’

इसमें बताया कि 4जी और 3जी आधारित टैबलेट की बिक्री में (संख्या के आधार पर) क्रमश: 15 फीसदी और 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वहीं, 2जी और वाईफाई आधारित टैबलेट की बिक्री में तेज गिरावट देखी गई, जो पिछली तिमाही की तुलना में क्रमश: 62 फीसदी और 33 फीसदी की गिरावट रही।
(आईएएनएस)

[@ चुकंदर के लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप]


[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]


[@ देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान]