businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी का 3.1 करोड़ मीट्रिक टन भंडार उपलब्ध होगा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 31 million metric tons of sugar will be available storage 32736नई दिल्ली। भारत के पास अगले चीनी मौसम 2016-17 के दौरान लगभग 3-3.1 करोड़ मीट्रिक टन चीनी का भंडार उपलब्ध होगा, जो घरेलू खपत के लिए पर्याप्त रहेगा।

वर्ष 2016-17 के मौसम के दौरान चीनी का उत्पादन 2.3-2.4 करोड़ मीट्रिक टन रहने का अनुमान है। वर्तमान चीनी मौसम के शेष 73 लाख मीट्रिक टन भंडार के साथ 2.55 करोड़ मीट्रिक टन मांग के विपरीत घरेलू खपत के लिए 3.0-3.1 करोड़ मीट्रिक टन चीनी उपलब्ध रहेगी। इस प्रकार भारत में घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाली चीनी की कोई कमी नहीं होगी।

वर्तमान चीनी मौसम 2015-16 के दौरान, भारत में पिछले मौसम के शेष 90 लाख मीट्रिक टन भंडार के साथ शुरुआत की थी। वर्तमान मौसम में लगभग 2.53 करोड़ मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है। इस प्रकार वर्तमान चीनी मौसम के लिए भी चीनी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। (IANS)