ग्रेटर नोएडा । यमुना अथॉरिटी में जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं। फिर भी
लोग चाहते हैं कि नए बनने वाले जेवर एयरपोर्ट के पास उनका भी एक सपनों का
घर हो। इसलिए जब भी कोई यमुना अथॉरिटी आवासीय स्कीम निकलती है तो लोग उस
स्कीम में अपना भाग्य आजमाने के लिए फॉर्म भरना शुरू कर देते हैं। यमुना
अथॉरिटी ने धनौरी वेटलैंड और जेवर एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट की
स्कीम निकाली है। अथॉरिटी इस स्कीम में महज 477 प्लॉट का आवंटन होगा। प्लॉट
के लिए 7 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। अथॉरिटी इस बात को लेकर
खुश है कि अब तक महज 477 प्लॉट के लिए 30,000 आवेदन पत्र डाउनलोड किए जा
चुके हैं। प्लॉट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है। जबकि
प्लॉट के लिए ड्रॉ नवंबर में निकाला जाएगा। अभी तक 26,509 लोग योजना के लिए
रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जबकि 12,713 लोग रजिस्ट्रेशन फीस के साथ अपना
फॉर्म अथॉरिटी में जमा करा चुके हैं।[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]
[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]