businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गर्मियों के लिए इस बार हर हफ्ते 24,275 उड़ानें : डीजीसीए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 24275 flights every week this summer dgca 626683नई दिल्ली । नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को कहा कि 31 मार्च से शुरू होने वाले गर्मियों के मौसम के लिए भारतीय ऑपरेटर कुल 24,275 साप्ताहिक घरेलू उड़ानें संचालित करेंगे।

यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग छह प्रतिशत ज्यादा है।

विमानन नियामक के अनुसार, मौजूदा शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में साप्ताहिक उड़ानों की संख्या में केवल 2.30 प्रतिशत की वृद्धि है, जिसमें ऑपरेटरों ने 23,732 उड़ानें संचालित की।

डीजीसीए ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, "फरवरी में हुई स्लॉट कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बाद निर्धारित घरेलू एयरलाइनों के समर शेड्यूल 2024 (एसएस24) को अंतिम रूप दे दिया गया है, जो 31 मार्च से 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।"

उन्होंने कहा, “अंतिम स्लॉट की मंजूरी संबंधित हवाईअड्डा ऑपरेटरों से प्राप्त हो गई है। यह देखा गया है कि प्रति सप्ताह देश के 125 हवाई अड्डों से 24,275 उड़ानें संचालित होंगी। सर्दियों में 119 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 23,732 उड़ानें थी।''

उन्होंने आगे कहा, "इन 125 हवाई अड्डों में से, आज़मगढ़, अलीगढ, चित्रकूट, गोंदिया, जलगांव, मुरादाबाद और पिथौरागढ नए हवाई अड्डे हैं।"

--आईएएनएस

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]