एमएस ऑफिस 2016 : कीबोर्ड के बिना होगा काम
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2015 | 

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने मैक के लिए एमएस ऑफिस 2016 को रिलीज करने की घोषणा की है। मैक ऑपरेटिंग सिस्टम 10.10 यूजर्स के लिए फ्री है। ऎसा माना जा रहा है कि इस मामले के बाद ऑफिस को रिलीज किया जाएगा। इसकी सबसे ब़डी खासियत होगी कि यह टचपैड पर भी काम कर सकेगा, यानि आप अपनी अंगुलियों के इशारों से बिना कीबोर्ड या माउस की सहायता के एमएस ऑफिस पर काम कर सकेंगे।
यही नहीं स्मार्टफोन वाले वर्जन में मैन्यू को टेक्स्ट के नीचे शिफ्ट कर दिया गया है ताकि लोग इसे आसानी से पढ सके। नए वर्जन की प्राइस की अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 145 से 165 अमरीकी डॉलर के बीच होगी। जबकि इसकी वार्षिक सब्सक्रिप्शन फी 70 डॉलर के लगभग होगी।
फिलहाल यह एप्पल ओएस के लिए लॉन्च किया जा चुका है। सबसे बडी बात यह है कि इस पैकेज में सिर्फ चार एप्स ही शामिल होंगे, ये हैं
Word, E&cel, Power Point औरOutlook। माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने फोन पर इस पैकेज को चैक कर सकते हैं जबकि डेस्कटॉप वर्जन बाद में लॉन्च किया जाएगा।