हार्ले डेविडसन तिपहिया बाइकअगले साल
Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2014 | 

लग्जरी बाइक बनाने वाली मशहूर यूएस बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी तिपहिया मोटरसाइकिल रेंज का दूसरा मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी इसे अगले साल तक बाजार मे पेश करेगी। कंपनी ने इस तिपहिया बाइक को "फ्रीव्हीलर" का नाम दिया है। पहले तिपहिया मोटरसाइकिल के तौर पर हार्ले डेविडसन ट्राई ग्लाइड अल्ट्रा मॉडल उतार चुकी है। हार्ले डेविडसन की तिपहिया मोटरसाइकिल तीन पहिय वाली क्रूजर रेंज की बाइक है, इसकी कंपनी ने ग्लोबली पेश किया है, लेकिन इस बाइक भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं होगी। हांलाकि ये बाइक अमेरिका सहित अन्य देशों की बाजार में काफी लोकप्रिय है। हार्ले डेविडसन की तिपहिया बाइक ट्राई ग्लाइड की कीमत काफी अधिक 32,999 डॉलर (करीब 19,95,790 रूपए) थी, जबकि नई तिपहिया बाइक फ्रीव्हीलर इसके मुकाबले काफी सस्ती 28,999 डॉलर (करीब 15,12,084 रूपए) में उपलब्ध होगी। हार्ले डेविडसन फ्रीव्हीलर एयर कूल्ड, ऑयल कूल्ड इट्रीगेशन सहित 1689.5सीसी वी-टि्वन का इस्तेमाल किया है। यही इंजन ट्राई ग्लाइड बाइक में 3,250आरपीएम पर 141.9एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि हार्ले डेविडसन फ्रीव्हीलर 16.58 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इस बाइक में हार्ले डेविडसन स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम (ऑप्शनल), हैंडलबार कंट्रोल सहित इलेक्ट्रिक रिवर्स, 6 स्पीड क्रूजर ड्राइव ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं।