2 गैर शारदा कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज
Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2014 | 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में करोडों रूपयों के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने धोखाधडी तथा षडयंत्र सहित विभिन्न अपराधों के लिए दो गैर शारदा कंपनियों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ""सर्वोच्चा न्यायालय द्वारा नौ मई को दिए गए आदेश का पालन करते हुए सीबीआई ने रामेल इंडस्ट्रीज तथा एनेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी के निदेशकों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, धोखाध़डी, आपराधिक साजिश तथा प्राइज चिट मनी सर्कुलेशन स्कीम बैनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
बिना मंजूरी लिए सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) का संचालन करने का दोषी पाए जाने के बाद बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जुलाई में रामेल इंडस्ट्रीज को उस योजना को तत्काल बंद करने का आदेश दिया था, जिसके तहत कंपनी ने निवेशकों से 97 करो़ड रूपये की उगाही की थी।
एकत्रित किए गए धन को वापस करने का आदेश देते हुए सेबी ने रामेल इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों तथा निदेशकों को पूंजी बाजार में काम करने के लिए तब तक के लिए रोक लगा दी थी, जबतक वह धन वापस नहीं करता। दूसरी ओर, एनेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक तथा प्रबंध निदेशक प्रसेनजीत मजूमदार को धोखाध़डी तथा जमाकर्ताओं के पैसे गबन करने के आरोप में अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था।