18 ट्रिब्यूनल को खत्म करने पर विचार कर रहा है केंद्र
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2016 | 

नई दिल्ली। मोदी सरकार विवादों के निपटारे के लिए बनाए गए अलग-अलग 18
ट्रिब्यूनल को खत्म करने पर विचार कर रही है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के
मुताबिक केंद्र सरकार की योजना 31 दिसंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा करने की
है। आपको बता दें कि ट्रिब्यूनल में खास विभाग से जुड़े विवाद निपटाए जाते
हैं। सूत्रों के मुताबिक बंद होने वाले ट्रिब्यूनल के कामकाज दूसरे
ट्रिब्यूनल को सौंप दिए जाएंगे। जिनमें केस कम हैं, वो ही ट्रिब्यूनल बंद
किए जाएंगे। माना जा रहा है कि सीएटी, आईटीएटी, कॉम्पैट, एसएटी जैसे बड़े
ट्रिब्यूनल जारी रहने की संभावना है।