यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे बिल्डर्स के 17 प्रोजेक्ट रद्द, फंसा हजारों लोगों का पैसा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2017 | 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ फैसलों के
बीच अब नोएडा की ओर रुख किया है। खबर है कि यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने 6
बिल्डर्स के 17 प्रॉजेक्ट्स को रद्द कर दिया है। इन बिल्डर्स के प्रोजेक्ट
ले-आउट अप्रूवल ना लेने की वजह से रद्द किए गए हैं। इससे ऐसे हजारों लोगों
का पैसा फंस गया है जिन्होंने घर का सपना देखते हुए इन प्रोजेक्ट में पैसा
निवेश किया था। इस फैसले की जद में जेपी, गौड़ सन्स प्राइवेट लिमिटेड,
वीजीए डेवलपर्स, अजनारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर
प्रॉजेक्टस भी आएंगे। इन परियोजनाओं के रद्द होने से निवेशकों में घबराहट
फैल गई है।
इसलिए रद्द हुई परियोजनाएंप्राधिकरण का कहना है
कि बिल्डर बिना नक्शा मंजूर कराए अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे। इन
परियोजनाओं को सपा और बसपा की सरकारों में मंजूरी मिली थी। बिल्डरों को अब
नए सिरे से बिल्डिंग प्लान का नक्शा मंजूर करने के लिए आवदेन करना होगा।
इनमें से कुछ बिल्डरों ने तो बुकिंग भी कर ली थी जबकि निर्माण कार्य हुआ ही
नहीं हुआ था। जेपी इंफ्राटेक को यमुना एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने के
बदले यूपी सरकार से हुए समझौते के तहत एक्सप्रेस-वे के किनारे 500 हेक्टेयर
जमीन आवंटित की गई थी।
[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]
[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]
[@ अघोरी बाबाओं की अघोरी दुनिया]