उप्र में खुलेंगी 14 हजार नई बैंक शाखाएं
Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2014 | 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंकों की 14000 नई शाखाएं खोलने की तैयारी चल रही है। इनमें 542 शाखाएं शीघ्र ही खोली जानी हैं। ये शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में ही खोली जाएंगी। बैंकों को लीज लाइन व अन्य बुनियादी संचार सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने दूरसंचार विभाग की विजिलेंस इकाई "टर्म" (टेलीकॉम एनफोर्समेंट रिसोर्सेज एंड मॉनीटरिंग सेल) को कोआर्डिनेटर बनाया है। टर्म सेल के उप महानिदेशक वी.पी. सिंह ने बताया कि टर्म सेल ने सभी बैंकों से बात करके उनकी जरूरत के मुताबिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी संचार कंपनियों को निर्देश जारी किया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय का निर्देश मिलते ही दूरसंचार विभाग ने सभी संचार कंपनियों की निगरानी करने वाली विजिलेंस इकाई टर्म को जिम्मेदारी दी है कि वह बैंकों व संचार कंपनियों से बात करके उन्हें जरूरी संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग दे। डिजिटल इंडिया योजना के तहत दूरसंचार विभाग सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जो़डने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल डाल रहा है।
सिंह ने बताया कि गांवों में खुलने वाली नई बैंक शाखाओं को इसी लाइन से इंटरनेट सहित अन्य संचार सेवाएं देने की योजना है। टर्म सेल ने सभी बैंकों के प्रदेश मुख्यालय को पत्र लिखकर उन स्थलों की जानकारी मांगी है, जहां पर नई शाखाएं खोली जानी हैं। सूची मिलते ही उन स्थानों पर सबसे पहले ओएफसी डाला जाएगा, जहां-जहां बैंक खोलने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि सभी नई बैंक शाखाओं को उनकी जरूरत के मुताबिक लीज लाइन व अन्य संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी टर्म सेल को मिली है।
सिंह ने बताया कि बैंकों से नई शाखाओं की स्थलीय जानकारी मांगी गई है। सूची मिलते ही बीएसएनएल को निर्देश जारी किया जाएगा कि वह बैंकों द्वारा चयनित स्थलों पर सबसे पहले ओएफसी डाले। उन्होंने बताया कि 2016 तक बैंकों द्वारा प्रस्तावित सभी स्थलों पर ओएफसी डालकर सभी प्रकार की संचार सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।