शेयर बाजारों में तेजी जारी,सेंसेक्स 165 अंक चढा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2014 | 

मुंबई। शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 164.91 अंकों की तेजी के साथ 28,499.54 पर और निफ्टी 52.80 अंकों की तेजी के साथ 8,530.15 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 78.38 अंकों की तेजी के साथ 28,413.01 पर खुला और 164.91 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 28,499.54 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,541.96 के ऊपरी और 28,394.48 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 13.60 अंकों की तेजी के साथ 8,490.95 पर खुला और 52.80 अंकों या 0.62 फीसदी तेजी के साथ 8,530.15 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,534.65 के ऊपरी और 8,490.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिलाजुला रूख रहा। मिडकैप 7.18 अंकों की तेजी के साथ 10,202.97 पर और स्मॉलकैप 7.01 अंकों की गिरावट के साथ 11,318.83 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (1.86 फीसदी), धातु (1.64 फीसदी), रियल्टी (1.62 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.40 फीसदी) और बैंकिंग (1.18 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले तीन सेक्टरों में तेल एवं गैस (0.73 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.45 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.25 फीसदी) रहे।