जिओक्स ने नवीनतम फीचर फोन ‘स्टार्ज रॉकर’ किया लांच
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2017 | 

नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जिओक्स मोबाइल्स ने सोमवार को 1,100
रुपये में अपना नवीनतम फीचर फोन ‘स्टार्ज रॉकर’ लांच किया, जिसमें 1,650
एमएएच क्षमता की बैटरी है।
यह ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा युक्त
एक ड्यूअल सिम फीचर फोन है जो इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स को बढिय़ा
क्वालिटी की आवाज के साथ रिकॉर्ड कर सकता है।
इस डिवाइस में ब्लूटूथ और जीपीआरएस भी है।
जियोक्स
मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबु ने एक बयान में कहा, ‘‘हम
अपने कॉम्पैक्ट एंटरटेनमेंट बॉक्स स्टार्ज रॉकर को लाकर उत्साहित हैं। यह
किफायती खंड में संगीत के शौकीनों के लिए आदर्श मोबाइल फोन होगा।’’
यह फीचर फोन कई भाषाओं में काम करता है। प्रमुख खुदरा दुकानों पर यह फोन चार रंगों में खरीद के लिए उपलब्ध है।
(आईएएनएस)
[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]
[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]
[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]