businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ज़ाइस इंडिया ने मित्तल ऑप्टिक्स के सहयोग से पुणे में ज़ाइस विज़न सेंटर का उद्घाटन किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 zeiss india in collaboration with mittal optics inaugurates zeiss vision centre in pune 746135पुणे। ऑप्टिक्स और ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी कंपनी ज़ाइस, ने मित्तल ऑप्टिक्स के सहयोग से पुणे में अपने अत्याधुनिक ज़ाइस विज़न सेंटर का शुभारंभ किया है। यह कदम पुणे के लोगों को प्रीमियम और आधुनिक नेत्र देखभाल समाधान प्रदान करने की ज़ाइस इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 
पुणे के बाणेर में सॉलिटेयर बिज़नेस हब में 1,300 वर्ग फुट में फैला यह विज़न सेंटर, ग्राहकों को एक बेहतरीन आईवियर अनुभव देगा। सेंटर में उन्नत तकनीकें, जैसे कि ज़ाइस विज़ुफिट 1000 (सटीक 3डी डिजिटल सेंट्रेशन के लिए) और ज़ाइस विज़ुकोर 500 (तेज़ और सटीक अपवर्तन के लिए) उपलब्ध हैं। यह तकनीक विशेषज्ञों को ग्राहकों की व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार लेंस समाधान तैयार करने में मदद करती है। 
उद्घाटन के अवसर पर, मित्तल ऑप्टिक्स के मालिक नीलेश मित्तल ने कहा कि ज़ाइस के साथ साझेदारी पुणे में उच्चतम स्तर की नेत्र देखभाल लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य ग्राहकों को बेहतरीन आईवियर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना है। 
ज़ाइस इंडिया विज़न केयर के बिज़नेस हेड रोहन पॉल ने इस उद्घाटन को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह सेंटर ज़ाइस की उन्नत ऑप्टिकल तकनीक और मित्तल ऑप्टिक्स की स्थानीय विशेषज्ञता का एक अनूठा मिश्रण है। ज़ाइस विज़न सेंटर में कई प्रकार के ज़ाइस लेंस उपलब्ध होंगे, जिनमें ज़ाइस ड्यूराविज़न गोल्ड यूवी लेंस (बेहतर टिकाऊपन के लिए), बच्चों के लिए ज़ाइस मायोकेयर लेंस और आधुनिक जीवनशैली के लिए ज़ाइस स्मार्टलाइफ लेंस शामिल हैं। 
इसके अलावा, ग्राहकों को विभिन्न रंगों और ध्रुवीकरण के साथ सन लेंस और प्रीमियम फ्रेम का विशेष संग्रह भी मिलेगा। सेंटर के प्रमाणित ऑप्टोमेट्रिस्ट व्यापक नेत्र परीक्षण के लिए उन्नत नैदानिक उपकरणों का उपयोग करेंगे, जिससे ग्राहकों को एक व्यक्तिगत और आरामदायक नेत्र देखभाल का अनुभव मिल सकेगा।

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]