यामाहा की नई बाइक लॉन्च, जानिए क्या है खास
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2016 | 

नई दिल्ली। यामाहा मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई
मोटरसाइकिल सैल्यूटो आरएक्स को लॉन्च कर दिया है। यामाहा की यह बाइक 110
सीसी की है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 46,400 रुपये है।
यामाहा ने अपनी इस बाइक में 110 सीसी, 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व सिंगल सिलेंडर
इंजन दिया है। साथ ही इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
कंपनी का दावा है कि यह बाइक 82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
माइलेज बढाने के लिए कंपनी ने बाइक का वजन कम रखा है। यामाहा की इस बाइक का
कर्ब वेट 98 किलोग्राम का है। यामहा सैल्यूटो आरएक्स में टेलिस्कोपिक
फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक अब्जॉरबर, फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक और एनालॉग
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए हैं।
साथ ही इस बाइक में ब्लू कोर
टेक्नोलॉजी भी दी गई है। खबरों के अनुसार यामहा ने सैल्यूट आरएक्स को
यामाहा क्रक्स और यामाहा वाईबीआर के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाजार में लॉन्च
किया है।