यामाहा 902 मोटरसाइकिलों में खराबी ठीक करेगी
Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2016 | 

चेन्नई। जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह अपने 902 वाईजेडएफ-आर3 स्पोट्र्स बाइकों की खराबी ठीक करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि खराब पुर्जे को बिना शुल्क लिए ठीक किया जाएगा।
कंपनी के मुतााबिक, कुछ निश्चित उत्पादन संख्याओं के दायरे में पडऩे वाले मोटरसाइकिलों में क्लच प्रेसर प्लेट एसेम्बली और ऑयल पंप एसेम्बली से संबंधित खराबी है।
खराब पुर्जे यामाहा के प्राधिकृत डीलर बदलेंगे।
(IANS)