यामाहा इंडिया ने दूसरी बार जीता यामाहा वर्ल्ड टेक्नीशियन ग्रांप्री. खिताब
Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2016 | 

मुम्बई । वाहन निर्माता कंपनी यामाहा की भारतीय इकाई ‘इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड’ (आईवाईएम) ने सातवें वर्ल्ड टेक्नीशियन ग्रांप्री. में कम्यूटर मॉडल वर्ग में नंबर-1 टेक्नीशियन का खिताब जीता।
अवार्ड समारोह का आयोजन हाल ही में जापान में किया गया।
यामाहा की जापान इकाई हर दूसरे वर्ष वर्ल्ड टेक्नीशियन ग्रांप्रि. चैम्पियनशिप का आयोजन करती है। 12 अक्टूबर को हुए वर्ल्ड टेक्नीशियन ग्रांप्री. में इस बार 21 तकनीशियनों ने अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया।
भारत से दो तकनीशियनों ने इसमें हिस्सा लिया था। 2012 के बाद से भारत ने तीसरी बार डब्ल्यूटीजीपी में हिस्सा लिया है।
डब्ल्यूटीजीपी-2016 में इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्रा. लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मसाकी असानो ने कहा, ‘‘लगातार दूसरी बार भारत से चैम्पियन चुना जाना यामाहा के लिए गर्व की बात है। यामाहा राणा, उनके परिवार एवं प्लैनेट ऑटोमोबाइल को बधाई देती है जिन्होंने इस शानदार जीत को हासिल करने में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है।’’
इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्रा. लिमिटेड के उपाध्यक्ष (रणनीति एवं योजना) रवींद्र सिंह ने कहा, ‘‘लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतना इंडिया यामाहा मोटर के लिए बेहद गर्व की बात है। यामाहा भविष्य में भी ऐसी प्रतिभाओं को पेश करना चाहती है।’’(आईएएनएस)