विश्व बैंक ने मलेशिया में कार्यालय खोला
Source : business.khaskhabar.com | Mar 29, 2016 | 

कुआलालंपुर। विश्व बैंक ने सोमवार को मलेशिया में अपना कार्यालय शुरू किया। यह कार्यालय वैश्विक ज्ञान और शोध केंद्र का भी काम करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विश्व बैंक ने कहा कि नया कार्यालय वित्तीय मध्यस्थता और समावेशन के क्षेत्र में मलेशिया के साथ उसकी साझेदारी को मजबूत करेगा और अत्यधिक गरीबी समाप्त करने तथा साझा समृद्धि बढ़ाने के दोहरे लक्ष्य में मदद करेगा।
विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने उम्मीद जताई कि नया कार्यालय मलेशिया के एक गरीब और कमोडिटी निर्यातक देश से एक आधुनिक और विविध अर्थव्यवस्था वाले देश में बदलने के अनुभवों को साझा करने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि नया कार्यालय मलेशिया को खुद अपने तथा पूरी दुनिया के लिए नए विचार का केंद्र बन कर नेतृत्वकारी भूमिका लेने में मदद करेगा।’’(IANS)