स्टरलाइट के तूतीकोरिन संयंत्र बंद करने के आदेश का करेंगे अध्ययन : वेदांता
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2018 | 

नई दिल्ली/चेन्नई। वैश्विक प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता समूह ने सोमवार को कहा कि वह स्टरलाइट के तूतीकोरिन कॉपर संयंत्र को बंद करने के आदेश का अध्ययन करेगी और उसके बाद कोई कदम उठाएगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करना एक दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई है। हम पिछले 22 सालों से संयंत्र को सर्वाधिक पारदर्शी और टिकाऊ तरीके से चला रहे हैं और तूतीकोरीन और राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दिया है। हम आदेश का अध्ययन करने के बाद अगला कदम उठाएंगे।’’
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसे तमिलनाडु सरकार की तरफ से तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) को कंपनी के संयंत्र को बंद करने का 28 मई 2018 को जारी आदेश प्राप्त हुआ है, जिसे संयंत्र को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।
तमिलनाडु सरकार ने कंपनी के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में 13 लोगों की मौत के एक हफ्ते बाद सोमवार को वेदांता के तूतीकोरिन संयंत्र को बंद करने का आदेश जारी किया है।
(आईएएनएस)
[@ सुबह जगते ही भूमिवंदना क्यों!]
[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]
[@ ये लकी चार्म बदल देंगे आपका भाग्य]