थोक महंगाई दर लगातार 17वें महीने नकारात्मक
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की थोक महंगाई दर मार्च महीने में बढकर नकारात्मक 0.85
फीसदी दर्ज की गई, जो फरवरी में नकारात्मक 0.91 फीसदी थी। इसके साथ ही थोक
महंगाई दर लगातार 17वें महीने नकारात्मक दायरे में रही।
यह जानकारी यहां सोमवार को जारी आधिकारिक आंकडे में दी गई। वाणिज्य और
उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आंकडे पर
आधारित थोक महंगाई दर एक साल पहले यानी मार्च 2015 में 2.33 फीसदी थी।
आलोच्य अवधि में थोक खाद्य महंगाई दर 3.73 फीसदी रही। वहीं, दलहन की महंगाई
दर 34.45 फीसदी रही। इस दौरान हालांकि प्याज 17.65 फीसदी सस्ता हुआ और
सब्जियां 2.26 फीसदी सस्ती हुई।
आलोच्य अवधि में ईंधन और बिजली उपसूचकांक में 8.30 फीसदी गिरावट हुई।
पेट्रोल और डीजल क्रमश: 9.87 फीसदी और 9.79 फीसदी सस्ते हुए। विनिर्माण
उत्पाद उपसूचकांक में भी मार्च में 0.13 फीसदी गिरावट रही।
गत सप्ताह केंद्रीय सांखि्यकी कार्यालय द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
के आंकडे के मुताबिक उपभोक्ता महंगाई दर मार्च में घटकर 4.83 फीसदी रही,
जो छह महीने का निचला स्तर है। उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी में 5.26 फीसदी
थी। खाद्य उपभोक्ता महंगाई दर भी 5.30 फीसदी से घटकर 5.21 फीसदी दर्ज की
गई।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष की समाçप्त तक
उपभोक्ता महंगाई दर पांच फीसदी के आस-पास रह सकती है।
(आईएएनएस)