businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक मुद्रास्फीति अगस्त में थोड़ी कम होकर 12.41 फीसदी पर आई

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 wholesale inflation eases slightly to 1241 percent in aug 525542नई दिल्ली । थोक मुद्रास्फीति जुलाई 2022 में दर्ज 13.93 प्रतिशत से अगस्त में मामूली घटकर 12.41 प्रतिशत हो गई। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, अगस्त में मुद्रास्फीति जून 2022 में दर्ज 16.23 प्रतिशत से बहुत कम थी।

थोक मुद्रास्फीति (जिसे थोक मूल्य सूचकांक द्वारा मापा जाता है) में खनिज तेल, खाद्य पदार्थ, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, बुनियादी धातुओं, रसायनों और रासायनिक उत्पादों, बिजली और खाद्य उत्पादों की कीमतों में वृद्धि का योगदान था।

हालांकि, यह अप्रैल 2021 से लगातार 17वें महीने दोहरे अंकों में बना हुआ है।

--आईएएनएस


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]