businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पिछले वर्ष के मुकाबले 12.70 प्रतिशत अधिक हुई गेहूं की खरीद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2021 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 wheat procurement increased by 1270 percent compared to last year 480284नई दिल्ली । न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्यों में गेहूं की खरीद चल रही है। एक जून तक 409.80 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। यह अब तक की खरीद का सबसे उच्चतम स्तर है, क्योंकि पिछले वर्ष के 389.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के आंकड़े को पार कर लिया है। फिलहाल, लगभग 44.12 लाख किसानों को मौजूदा गेहूं खरीद से लाभ हुआ है। इन किसानों को अब तक 80,936.19 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

वर्तमान खरीफ 2020-21 में धान की खरीद इसकी बिक्री वाले राज्यों में सुचारु रूप से जारी है। एक जून तक 796.46 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का क्रय किया जा चुका है। इसमें खरीफ फसल का 706.69 लाख मीट्रिक टन और रबी फसल का 89.77 लाख मीट्रिक टन धान शामिल है, जबकि पिछले वर्ष की इसी समान अवधि में 726.85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।

मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में लगभग 118.16 लाख किसानों को पहले ही एमएसपी मूल्य पर 1,50,370.25 करोड़ रुपये का भुगतान करके खरीद कार्य से लाभान्वित किया जा चुका है। धान की खरीद भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है और इसने खरीफ विपणन सत्र 2019-20 के पिछले उच्चस्तर 773.45 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर लिया है।  (आईएएनएस)

[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]