हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद 79 लाख टन के पार
Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2018 | 

चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी एजेंसियों ने केंद्र की ओर से निर्धारित लक्ष्य 74 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद कर ली है।
हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चालू रबी खरीद सीजन 2018-19 में सरकारी एजेंसियों ने 79 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद कर ली है।
पिछले साल 2017-18 में हरियाणा में 74.25 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई थी।
केंद्र सरकार ने इस साल सेंट्रल पूल के लिए हरियाणा से 74 लाख टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
(आईएएनएस)
[@ जानिए:प्याज के 6 चमत्कारी गुणों के बारे में]
[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]
[@ ऎसे खतरनाक फेशियल के लिए जिगर चाहिए!]