businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्हाट्सऐप ने आईओएस पर 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर लॉन्च किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp launches forward media with caption feature on ios 531665सन फ्रांसिस्को । मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने आईओएस पर 'फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन' फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को कैप्शन के साथ इमेज, वीडियो, जीआईएफ और डॉक्यूमेंट फॉरवर्ड करने की सुविधा देता है। वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप स्टोर से आईओएस 22.23.77 के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप अपडेट डाउनलोड करने के बाद, कुछ उपयोगकर्ता नए फीचर का उपयोग करने में सक्षम थे।

उपयोगकर्ताओं को यह जानने के लिए कि क्या उनके अकाउंट में क्षमता इनेबल्ड है और स्क्रीन के निचले भाग में एक नया ²श्य प्रदर्शित होगा, कैप्शन के साथ एक इमेज को फॉरवर्ड करना होगा।

साथ ही, अगर कोई कैप्शन फॉरवर्ड नहीं करना चाहता है, तो मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले इमेज से कैप्शन को हटाने के लिए डिसमिस बटन दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर आने वाले दिनों में और अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।

पिछले हफ्ते, यह बताया गया था कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आगामी आईओएस अपडेट के लिए आईओएस बीटा पर वॉयस स्टेटस पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को उनके स्टेटस अपडेट के लिए वॉयस नोट्स साझा करने का फीचर प्रदान करेगा।

--आईएएनएस

[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]