businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाट्स एप महिलाओं और बच्चों को ‘लाइव लोकेशन’ से करेगा सशक्त

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 whatsapp empowers women kids with live location feature 265172सैन फ्रांसिस्को। यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों को उनके परिवार और दोस्तों से जोडऩे में मदद करने के लिए वाट्स एप ने ‘लाइव लोकेशन’ फीचर की शुरुआत की है।

यह फीचर लोगों को मौजूदा समय में उनकी लोकेशन परिवार और दोस्तों को साझा करने की अनुमति देगा।

एक गैर लाभकारी संस्था, ब्रेकथ्रू कंपनी की सीईओ सोहिनी भट्टाचार्य ने एक बयान में कहा, ‘‘वाट्स एप का लाइव लोकेशन फीचर महिलाओं को वास्तविक समय स्थान पर की जाने वाली यात्रा को अपने किसी करीबी के साथ साझा करने के बारे में आश्वस्त महसूस कराता है, ताकि इसे किसी उद्देश्य और निजी तौर पर ट्रैक किया जा सके।’’

यह फीचर कुछ इस तरीके से काम करता है, सबसे पहले उस व्यक्ति या समूह के साथ चैट खोलें जिसके साथ आप साझा करना चाहते हैं। साथ में लगे बटन में ‘लोकेशन’ के अंतर्गत, ‘शेयर लाइव लोकेशन’ के लिए एक नया विकल्प है।

आप कितनी देर तक साझा करना चाहते हैं इसका चुनाव करें और टैप कर भेज दें। चैट में प्रत्येक व्यक्ति मानचित्र पर आपकी वास्तविक लोकेशन देखने में सक्षम हो जाएगा। और अगर एक से अधिक व्यक्ति समूह में अपना लाइव लोकेशन साझा करते हैं, तो सभी की लोकेशन एक ही नक्शे पर दिखाई देगी।

लाइव लोकेशन एंड्रॉइड और आईफोन दोनों पर उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में एप पर भी दिखाई देगा।
(आईएएनएस)

[@ भुतहा झील! यहां सिर्फ कंकाल ही कंकाल...]


[@ इस स्कूल में पढ़ते हैं 13 हमशक्ल बच्चे]


[@ आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग ]